राज्यसभा में सांसद जया बच्चन के ड्रग संबंधी बयान के बाद उठे विवाद के मद्देनजर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के मुंबई स्थित सभी बंगलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस बच्चन परिवार के विरुद्ध हो रहे सोशल मीडिया पर कमेंट को बारीकी से देख रही है।
मुंबई पुलिस के अनुसार जरूरत पड़ने पर बच्चन परिवार के सदस्यों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार सुशांत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि वालीवुड में ड्रग कनेक्शन की जांच की जानी चाहिए, जिससे इस गटर को साफ किया जा सके।
गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन ने भी लोकसभा में यह मामला उठाया था और इस अभियान की सराहना की। उन्होंने इस अभियान को और तेजी से संचालित करने की मांग की थी। वहीं राज्यसभा में सपा की सदस्य जया बच्चन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को गटर कहकर पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना ठीक नहीं है। इसके बाद बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के पक्ष एवं विपक्ष में पोस्ट डाले।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version