सुशांत सिंह राजपूत केस में धन शोधन के एंगल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है. बुधवार को ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की कंपनी में पार्टनर रहे वरुण माथुर से पूछताछ की. मुंबई स्थित ईडी के ऑफिस में वरुण से लगभग 12 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई. वरुण माथुर सुशांत राजपूत की कंपनी INNSAEI Venture Private Limited में डायरेक्टर थे.

 

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वरुण माथुर ने ईडी को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत कंपनी में एडीशनल डायरेक्टर थे. इस कंपनी में सुशांत ने 50 हजार रुपए का निवेश किया हुआ था. कम्पनी 26 अप्रैल 2018 को बनी थी सुशांत की एंट्री 2 मई 2018 को हुई थी. वरुण ने ई़डी को बताया की सुशांत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाना चाहते थे. इसके लिए सौरव से बातचीत भी हुई थी.

 

सौरव गांगुली ने बायोपिक के लिए मना किया

 

वरुण ने बताया कि लेकिन सौरव गांगुली ने फिल्म बनाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आप पहले ही धोनी पर फ़िल्म बना चुके है ऐसे में लोग मेरे पर बनी बायोपिक में आपको पसंद नहीं करेंगे. इसके अलावा, वरुण ने बताया कि सुशांत 12 कैरेक्टर वाली एक फिल्म भी बनाना चाहते थे. स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, महात्मा गांधी जैसे किरदार एक फिल्म में करना चाहते थे, इले लेकर उनके पास कई तरह के आइडिया थे.

 

कंपनी के पास प्रोजेक्ट नहीं

 

वरुण ने कहा कि कंपनी ने अभी तक कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है, लेकिन अब तक 8 लाख के करीब आने जाने रहने और खाने पर पैसे खर्च हो चुके हैं. बता दें कि इस कंपनी के अलावा सुशांत ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ मिलकर कथित तौर पर तीन अलग-अलग कंपनियां खोली थी. जिसमें एक का डायरेक्टर शौविक चक्रवर्ती को बनाया था. ईडी इन कंपनियों को लेकर रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर चुकी है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version