विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा भारतीय क्षेत्र से अफगानिस्तान पर निगरानी रखने अथवा आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के कथित अमेरिकी प्रस्ताव पर कोई टिप्प्णी नहीं की है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी सीनेट में सुनवाई के दौरान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका ‘ओवर द होराइजन’(भारत के आकाश क्षेत्र) से अफगानिस्तान पर नजर रखने के लिए बातचीत कर रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि सुनवाई के दौरान ब्लिंकन के बयान को मीडिया रिपोर्टों में सही तरीके से पेश नहीं किया गया है।
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधी संपर्क सुविधाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि इस सिलसिले में कोई भारत को बाध्य नहीं कर सकता।
प्रवक्ता ने आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच बुधवार को हुए रक्षा समझौते ‘ओकस’ पर भी कोई टिप्पणी नहीं की। प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री 24 सितंबर को क्वाड शिखरवार्ता में भाग लेंगे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखरवार्ता में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भाग लेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर शिखरवार्ता और संबंधित बैठकों में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही दुशांबे पहुंच गए हैं।