पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गहरा शोक प्रकट किया है। मित्रा का बुधवार देर रात दिल्ली में निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे।

राष्ट्रपति कोविन्द ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “चंदन मित्रा एक उत्कृष्ट पत्रकार थे और एक सांसद के रूप में उनके कार्यकाल ने उनकी प्रतिष्ठा में इजाफा किया। हिंदी हृदयभूमि और उसके इतिहास के बारे में उनकी समझ गहरी थी। उनके निधन से भारतीय पत्रकारिता में एक खालीपन आ गया है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन से गहरा दुख हुआ। वे एक विद्वान और अत्यधिक सम्मानित पत्रकार एवं सांसद थे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ओम शांति।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version