दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण में तेजी से कमी आई है। जैन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 0.06 फीसदी है और कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने दिल्ली वासियों से अनुरोध किया कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, जिससे संक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
जैन ने कहा कि इस वर्ष डेंगू के मामलों में भी कमी आई है। डेंगू नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार विशेष अभियान चला रही है। इसका असर भी दिख रहा है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी दफ्तरों को आगाह किया गया है कि वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। जो दफ्तर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 19 सितंबर तक डेंगू के 87 मामले सामने आए हैं। पिछले साल यही आंकड़ा 188 था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version