नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट रूम में हुई फायरिंग की घटना के विरोध में 25 सितंबर को दिल्ली के वकील काम नहीं करेंगे। को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने वकीलों से काम से विरत रहने का आह्वान किया है। ज्ञातव्य है कि आज रोहिणी कोर्ट रूम में फायरिंग हुई, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौके पर मौत हो गई। रोहिणी कोर्ट के कोर्ट नंबर 207 में फायरिंग हुई। ये कोर्ट एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह का है। वकील की पोशाक में आये दो लोगों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दोनों हमलावर भी मारे गए ।