नई दिल्ली, संजीव यादव। 1993 में मुम्बई में हुए सीरियल बलास्ट की तर्ज पर दिल्ली,यूपी,महाराष्ट्र को दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम किया है। स्पेशल सेल ने मामले में 6 आंतकियों को गिरफ्तार किया है जबकि 14 अन्य कथित लोगों की तलाश है। स्पेशल सेल का दावा है कि तीन रा’यों में सीरियल बलास्ट की इस साजिश को अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद के भाई अनीश इब्राइम और पाक की आईएसआई एजेंसी ने रचा था।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो आंतकी जावेद और ओसामा पाक से प्रशिक्षित आतंकवादी हैंं और दाऊद गैंग के बेहद करीबी भी है। इनके पास से पुलिस ने विस्फोटक और इटली और रसिया मेड हथियार बरामद किए है। स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया 6 आतंकियों में से तीन को यूपी, एक को कोटा को 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आतंकियों में जान मोहम्मद शेख (महाराष्ट्र), ओसामा (जामिया नगर) जीशान कमर(इलाहाबाद), अमीर जावेद (लखनऊ) जबकि मोहम्म्द अबू बकर दिल्ली का रहने वाला है। जबकि मूलचंद लाला दाऊद गैंग का सक्रिय सदस्य है अनीश का दाया हाथ माना जाता है।
एक महीने से स्पेशल सेल चला रही थी ऑपरेशन
स्पेशल सेल के सीपी नीरज ठाकुर ने बताया केंद्रीय एजेंसी से हमें एक इनपुट मिला था कि कि भारत के कुछ शहरों में त्यौहारी सीजन के दौरान आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई है। इसकी जांच में हमें 10 टेक्निकल इनपुट भी मिले जिसके बाद डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में टीम बनाई और आपरेशन शुरु किया। इस आपरेशन में यूपी एटीएस,गुजरात और राजस्थान,महाराष्ट्र एटीएस की भी मदद ली गई थी।
इसी जांच में ये भी पता चला कि आतंकियों की दो टीमें बनाई गई है, जिसमें दो आंतकी पाक से भेजे गए है,जो इन्हें लीड कर रहें थे जबकि अन्य आतंकी भारत में मौजूद स्लीपर सेल थे। ठाकुर ने बताया कि अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद के भाई अनीश पैसों और अपने नेटवर्क के जरिए इनकी मदद कर रहा था। जिसके बाद स्पेशल सेल ने कई रा’यों में टीमों को तैनात किया, इनकी धरपकड़ की गई। सबसे पहले स्पेशल सेल महाराष्ट्र के रहने वाले मोहम्मद शेख को पकड़ा जिसकी गिरफ्तारी गुजरात से की गई,जिसके बाद एक गुप्त आपरेशन के जरिए अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी की गई।