देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। 72 दिन में कोरोना संक्रमण के 29 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से नए मरीजों की संख्या महामारी को मात देने वालों से ज्यादा है। इस वजह से लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के करीब पहुंच गई।

भारत में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,03,289 हो गई। वहीं 366 लोगों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से देश में अब 4,39,895 लोग मारे जा चुके हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version