टोक्यो ओलंपिक के आखिरी दिन भाला फेंक में गोल्ड जीतकर सनसनी मचाने वाले युवा एथलीट नीरज चोपड़ा अब देशभर में मशहूर हो चुके हैं। देश के लिए ट्रैक एंड फिल्ड में पहला ओलंपिक गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज की प्रसिद्धि लगातार बढ़ती जा रही है। 23 वर्षीय नीरज के प्रशंसकों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वह अब सोशल और डिजिटल मीडिया के नए रॉकस्टार हैं।

नीरज ने जबसे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता तबसे सोशल और डिजिटल मीडिया में उनकी धूम मची हुई है। YouGov SPORT नाम की एक रिसर्च कंसल्टेंसी फर्म द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज को 14 लाख लोगों की तरफ से 29 लाख मेंशन मिले हैं, जिसकी वजह से वह अब 2020 ओलंपिक के दौरान इंस्टाग्राम पर दुनियाभर में सर्वाधिक मेंशन पाने वाले एथलीट बन गए हैं।

नीरज चोपड़ा की सोशल मीडिया पर रीच भी तेजी से बढ़ी है। उनके मेंशन्स में 1401% और 2055% का जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया वैल्यूएशन भी बढ़कर कुल 428 करोड़ रुपये की हो गई है।

बात करें नीरज के इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स की तो वह अब 2297% की बढ़ोतरी के साथ 44 लाख तक पहुंच गई है। नीरज की रीच बढ़ने का मुख्य कारण उनकी वीडियो व्यूज में हो रही बढ़ोतरी भी है।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में पिछले महीने आयोजित ओलंपिक खेलों के दौरान जापान के राष्ट्रीय स्टेडियम में 87.58 मीटर का थ्रो फेंका और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version