नई दिल्ली। एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी (Payal Rohatagi) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। पायल अब फिल्मी पर्दे से दूर हैं, मगर अपनी पोस्ट्स के जरिए अकसर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। पायल आए दिन कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्शियल बयान, या तो फिर किसी ना किसी सेलेब को टार्गेट करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक्ट्रेस कटरीना कैफ को टारगेट किया था। लेकिन इस बार उन्हें अपने बड़बोले पन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने के आरोप में पायल रोहातगी के खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल ने वीडियो में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। इसी वजह से उन पर ये मुकदमा दर्जस किया गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पायल द्वारा महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के जुर्म में पुणे में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पायल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अकसर ही किसी ना किसी मुद्दे पर बोलती नजर आ ही जाती हैं। लेकिन इस बार उन्हें ये भारी पड़ गया है।