भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार अलसुबह अमेरिका पहुंच गए। अपने दौरे के पहले चरण में वे वॉशिंगटन में पांच अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर 23 से 25 सितंबर, 2021 के अमेरिका के आध‍िकारिक दौरे पर हैं  इस दौरे में आज पहले दिन वह वाशिंगटन में पांच दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलेंगे इस दौरान वह भारत-अमेरिका के बीच कारोबारी संभावनाओं को विकसित करने पर बात कर सकते हैं पिछले साल जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह पीएम मोदी का पहला अमेरिका दौरा है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version