आर्थिक राजधानी मुंबई के केइएम अस्पताल के 23 एमबीबीएस के छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी छात्रों ने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले रखी थी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 23 छात्रों में से कुछ में कोरोना के कमजोर लक्षण मिले हैं, जबकि कुछ में गंभीर लक्षण सामने आए हैं. इनमें से दो छात्र को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि संक्रमण के ये मामले कॉलेज के भीतर हुए किसी सांस्कृतिक या खेल समारोह का परिणाम हैं. केइएम अस्पताल मुंबई के बड़े अस्पतालों में से एक बताया जाता है. इस अस्पताल पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए वायुसेना ने फूलों की बारिश भी की थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version