छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का देर रात तबादला किया गया है। यह ट्रांसफर प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है।
सुखनंदन राठौड़ को एएसपी- एटीएस, रामगोपाल करियारे को ज़ोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अर्चना झा को एएसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कीर्तन राठौड़ को एएसपी रायपुर ग्रामीण, अभिषेक वर्मा को एएसपी कोरबा और लखन पटले को एएसपी रायगढ़ बनाया गया है।