आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों को सिर्फ 10 रुपये में धोती, साड़ी और लुंगी देगी। सोना-सोबरन योजना के तहत इस कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारा जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 सितंबर को दुमका से इसकी शुरूआत करेंगे। इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों को एक साड़ी और एक लुंगी अथवा धोती प्रदान की जायेगी। योजना का लाभ 57.10 लाख बीपीएल परिवार उठा सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे आनेवाले लोगों को साल में दो बार अनुदानित मूल्य 10 रुपये में कपड़े प्रदान किये जायेंगे। सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना पहली बार 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरंभ की थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणापत्र में इस योजना को फिर से प्रारंभ करने का वादा किया था। योजना के अंतर्गत साड़ी और धोती पीडीएस दुकानों के माध्यम से बांटी जायेगी। योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के निवासियों को ही मिलेगा। इसके लिए मूल निवासी पत्र, गरीबी रेखा कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड आवश्यक है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version