रांची। कांग्रेस की महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। यह पत्र सर्विसेज हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अशोक नगर द्वारा बायलॉज की कंडिका 4 (1) संशोधन की जानकारी देने के संबंध में है।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि वर्णित सोसाइटी के सदस्यों ने अवगत कराया है कि 26 सितंबर को 59वीं वार्षिक आम सभा में बायलॉज की कंडिका 4 (1) में संशोधन कर हाई कोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों को सदस्यता पर विचार किया जा रहा है। मिलने वाले सदस्यों की राय थी कि उसका दायरा बढ़ाते हुए सरकार की ओर से संवैधानिक पद पर नियुक्त लोगों एवं विधानसभा से निर्वाचित जनप्रतिनिधि (विधायक) को भी सदस्यता प्रदान करना उचित होगा।

उन्होंने वर्णित विषय पर विचार के बाद सरकार की ओर से संवैधानिक पद पर नियुक्त लोगों एवं विधानसभा से निर्वाचित जनप्रतिनिधि को भी सदस्यता प्रदान से संबंधित निर्देश देने का आग्रह किया है। विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि कृषि मंत्री को भेजा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version