Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में लगातार दूसरे दिन बीते 24 घंटे में सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 202 दिन के बाद कोविड-19 (Covid-19) के देश में 20 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,870 नये केस दर्ज किए गए हैं और 378 लोगों की मौत हुई है।

जबकि एक दिन में 28,178 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,37,16,451 हो गई है और कुल ठीक होने वाले मरीजों का आकड़ा 3,29,86,180 हो गया है। अगर देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या की बात की जाए तो, यह संख्या 4,47,751 हो गई है। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या 2,82,520 रह गई है। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। साथ ही आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना वायरस के 18,870 मामलों और 378 मौतों में केरल के 11,196 मामले और 149 मौतें शामिल हैं।

एक दिन में 54,13,332 डोज़ लगाई गई

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में आशंकित कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए लोग वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। ताकि कोरोना वारयस को मात दी जा सके। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 54,13,332 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,66,63,490 हो गया है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि, कोरोना के केसों ने 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। साल 2021 में भारत में कोरोना वायरस के केस 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को 3 करोड़ के पार हो गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version