दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया है। मामले में दो आतंकवादी पकड़े गए हैं।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि मामले में दो आतंकी पकड़े गए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। मामले में शाम साढ़े 6 बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से खुलासा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन ट्रेंड आतंकियों को गिरफ्तार किया है उन्हें अंडरवर्ल्ड और पाक खुफिया आईएसआई का पूरा समर्थन था। इन्हें आतंकी ट्रेनिंग कराने के लिए आईएसआई ने पूरी प्लानिंग की थी। साथ ही अंडरवर्ल्ड भी इसमें शामिल है।