शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी गदड़ मच गइ। दरअसल यह फायरिंग एक शूटआउट के दौरान हुइ।देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है। शुक्रवार दोपहर को यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है। इस शूटआउट में अबतक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि दो हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे। स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों हमलावरों को ढेर किया है। जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया रोहिणी कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला वकील भी घायल हुई है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version