धनबाद। धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपूत बस्ती में गुरुवार की सुबह तेज आवाज के साथ भू-धसान हो गया। इसकी चपेट में वहां की रहने वाली एक महिला आशा देवी आ गई और वह जमीन में समाने लगी। गनीमत रही की महिला की शोर सुनकर उसका पुत्र और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और महिला को समय रहते उसे बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल महिला को इलाज के लिए धनबाद के सेन्ट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र राजपूत बस्ती में आज तड़के तेज आवाज के साथ भू-धसान हो गया, जिसकी चपेट में बस्ती ने रह रही आशा देवी आ गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके पुत्र आनंद सिंह ने बिना समय गंवाए भू-धसान से बने गोफ में कूद पड़ा ओर मां को बचाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच स्थानीय लोग भी आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर मां-बेटे को गोफ से बाहर निकाला।
इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना केन्दुआडीह को दिया। सूचना मिलते ही केन्दुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मां-बेटे को इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया। लगातार बारिश के कारण राजपूत बस्ती के कई जगहों पर छोटी-छोटी गोफ़ हो गई है। कई लोगों के घरों में दरार पड़ गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजपूत बस्ती में भू-धसान जैसी घटना कई बार घट चुकी है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं देती है। कुछ दिन पूर्व पीएमओ की टीम भी अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया लेकिन राजपूत बस्ती का हाल जानना उचित नहीं समझा।