Happy Engineers Day 2021: दुनिया भर में आज यानी 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे (Engineer’s Day) के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन भारत के महान इंजीनियर और भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) का जन्म हुआ था. एम विश्वेश्वरैया को भारत के महान इंजीनियर में से एक माना जाता है और उनके आधुनिक भारत को बनाने में बहुत अधिक योगदान माना जाता है.
गौरतलब है कि एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन 15 सितंबर 1860 को मैसूर (कर्नाटक) में हुआ था. उन्होंने अपने निर्देशन में कई बांध बनवाए है. इसमे मैसूर में कृष्णराज सागर, पुणे का खड़कवासला जलाशय बांध और ग्वालियर का तिगरा बांध बेहद खास है. इसके अलावा इन्हें हैदराबाद शहर की डिजाइन का श्रेय भी जाता है. उन्होंने ने देश में बाढ़ सुरक्षा सिस्टम को विकसित किया था. इसके साथ ही विशाखापत्तनम बंदरगाह (Visakhapatnam Port) की सुरक्षा के लिए खास योजना भी इन्होंने ही बनाई थी. इन्हें कर्नाटक का जनक भी माना जाता है.
मैसूर सरकार के साथ मिलकर उन्होंने साबुन फैक्ट्री, मैसूर आयरन एंड स्टील फैक्ट्री, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, मैसूर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स और विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बिल्डिंग बनवाई थी. बता दें कि इंजीनियर्स डे भारत के अलावा और देशों में भी मनाया जाता है. यह इटली में 15 जून, तुर्की में 5 दिसंबर, ईरान में 24 फरवरी, बेल्जियम में 20 मार्च, रोमानिया में 14 सितंबर को मनाया जाता है.