मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनका शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati) दोनों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। वहीं, KBC का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे।
सोनी टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13 Latest Promo) के अपकमिंग एपिसोड का बेहतरीन प्रोमो जारी किया गया है। जो कि देखते ही देखते इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। प्रोमो में बिग बी, ओलंपिक विजेताओं संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में तीनों की जुगलबंदी ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड और खेल दोनों जगत का मिलन देखने को मिल रहा है। वहीं, इसके बाद क्या होता है इसका नजारा भी साफ देखा जा सकता है। क्लिप में नीरज चोपड़ा, अमिताभ बच्चन को भाला फेंक यानी जेवलिन थ्रो के टिप्स देते नजर आ रहे हैं। नीरज ये भी बताते हैं कि वो किस तरह से भाला को फेंकना पसंद करते हैं। मस्ती करते हुए ओलंपिक विजेता को ये भी कहते सुना जाता है कि,’मैं आपको फेंक के दिखा देता पर.’ इस पर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, ‘सर, बिल्कुल मत कीजिएगा सर…’ दोनों की बातें सुन पूरा स्टूडियो हंसी की आवाज से गूंज उठता है।
वायरल हो रहे इस प्रोमो ने फैंस के एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा हाई कर दिया है। वहीं, चैनल ने इस क्लिप को साझा करते हुए लिखा है,’चलेगी हॉकी, चलेगा भाला, केबीसी 13 में नीरज, श्रीजेश और एबी सर के संग दिखेगा गेम ओलंपिक वाला! जरूर देखिए ये रोमांचक पल #कौन बनेगा करोड़पति।’