रांची। कोविड-19 के दौरान जान गंवानेवाले तीन अधिवक्ताओं के लिए शुक्रवार को हाई कोर्ट में शोक सभा का आयोजन किया गया। दोपहर के बाद के सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर अधिवक्ता प्रणव कुमार जायसवाल, अधिवक्ता ललित कुमार लाल और अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय को विनम्र श्रद्धांजलि दी। हाइकोर्ट में न्यायिक कार्य दोपहर तक ही चला। इसके बाद कोर्ट के सभी अधिकताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से दूर रखा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अब तक रांची जिले के करीब 52 वकीलों ने जान गंवायी है। इनमें 36 वकील हाइकोर्ट और 16 वकील सिविल कोर्ट के शामिल हैं। ऐसे में झारखंड हाइ कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने सरकार से मृत वकीलों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिवक्ता के परिजनों को मुआवजा का लाभ नहीं मिला है।