टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में सबको ये बताकर चौंका दिया था कि वो टी20 की कप्तानी छोड़ने वाले हैं. बता दें कि विराट ये पद आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही सभी को दी है. वहीं अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर से पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्टार बल्लेबाज का सपोर्ट किया गया.

 

अनुष्का ने किया विराट का सपोर्ट

 

विराट के T20I कप्तानी छोड़ने का फैसला करने के एक दिन बाद, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की एक्ट्रेस ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, धारणा और वास्तविकता दो अलग-अलग चीजें हैं- बेनामी.

बता दें कि अनुष्का और विराट इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई में हैं. इस स्टार कपल ने शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका कोहली रखा है, जिसका जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था.

 

इस फिल्म में नजर आई थीं अनुष्का

 

अनुष्का की बात करें तो उन्हें आखिरी बार आनंद एल राय की ‘जीरो’ में देखा गया था. शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में नजर आए थे.वहीं पिछले साल, अनुष्का ने ‘बुलबुल’ और ‘पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज बनाई थी. जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version