लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है लेकिन नीतीश कुमार अभी से सियासी समीकरण सेट करने में जुटे हुए हैं. भाजपा और खास कर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ 2024 में विपक्षी एकता स्थापित करने की जिम्मेदारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कंधे पर उठा रखा है. इसी को लेकर उनका तीन दिवसीय दिल्ली दौरा चल रहा था जो आज समाप्त हो गया. अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे में उन्होंने राहुल गाँधी से लेकर अरविन्द केजरीवाल सहित करीब 10 नेताओं से मुलाकात की.
किन-किन नेताओं से मिले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने पहली मुलाकात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की, उसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव से मिले, नीतीश कुमार की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई है, सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा से मिल थे, नीतीश कुमार ने जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की, दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी, इनेलो के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से नीतीश कुमार गुरुग्राम में मिले थे, नीतीश ने भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की है, नीतीश कुमार ने अपने पुराने साथी शरद यादव से भी मुलाकात की थी. शरद यादव एक समय जेडीयू के अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन बाद में नीतीश के साथ उनके रिश्ते बिगड़ गए तो उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी.