नई दिल्ली। कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली करने का ऐलान किया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश में “वोट चोरी” लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है और इसके खिलाफ जनता को एकजुट कर राष्ट्रव्यापी संदेश देना आवश्यक है। उन्होंने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर मतदान प्रक्रिया में पक्षपात करने के आरोप भी लगाए।
कांग्रेस का कहना है कि रैली का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रही अनियमितताओं, हटाए गए नामों और चुनावी प्रक्रिया में कथित हस्तक्षेप के मुद्दे को प्रमुखता से उठाना है।

