यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने यह सुनिश्चित किया है कि एकबार फिर से ट्रेनों के एसी 3-टियर इकॉनमी (Economy) कोच में बेड रोल (लिनेन) की सुविधा शुरू की जा रही है. ऐसे में 20/09/2022 से प्रदान की जाएगी. यात्रियों की ओर से लंबे समय पर इसकी मांग की जा रही थी. वहीं इससे संबन्धित शिकायतें भी रेलवे को मिल रही थी. अब यात्रियों की मांग को पूरा करने तथा शिकायतों के निवारण हेतु यात्री हित में रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. एसी 3-टियर इकॉनमी (Economy) कोच नए प्रकार का कोच है, आधुनिक तकनिकों से बने इस कोच में पुराने कोच की तुलना में यात्रियों के लिए अधिक सीटें उपलब्ध होती हैं.