पथ निर्माण विभाग ने हरमू चौक से सहजानंद चौक होते हुए रातू रोड चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई गई है. पथ निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर के डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देश पथ प्रमंडल रांची को दिया है. फ्लाईओवर की लंबाई 2.80 किलोमीटर होगी. एक माह में इसका विस्तृत प्रतिवेदन रिपोर्ट बनकर तैयार होगा. इसके लिए कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पथ निर्माण विभाग या प्रयास कर रहा है योजना का प्रारूप तैयार कर इसी वित्तीय वर्ष इसकी मंजूरी राज्य सरकार से ली जाए.
बता दें रातू रोड से सहजानंद चौक होते हुए हरमू तक राजपथ की सड़क काफी व्यस्त रहती है. अक्सर जाम रहता है. पहले भी रातू रोड से हरमू तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनी थी. दो बार डीपीआर तैयार कराया गया था लेकिन इसकी मंजूरी सरकार से नहीं मिल पाई. फिर से कुछ बदलाव के साथ नए सिरे से इसका डीपीआर तैयार कराने की योजना बनी है.