मेदिनीनगर। राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शुक्रवार को पांडु प्रखंड अंतर्गत मुरूमातु गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुगलकों की भांति फैसले ले रही है। राज्य में कानून का शासन खत्म हो गया है।

दीपक प्रकाश ने कहा कि लोगों की गाढ़ी कमाई से विधायकों के लिए एयरक्राफ्ट और माननीयों के लिए बीएमडब्ल्यू खरीदा जा रहा है। दूसरी ओर आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है। हेमंत सरकार में बेटियां और महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मुरूमातु गांव से जो बातें निकलकर सामने आएगी उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह और प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version