रांची। जिले में जमीन माफियाओं की सांठगांठ से जमीन घोटाला के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बड़गाईं अंचल में खाता संख्या 161 में 5.12 एकड़ जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है।

रांची जिलान्तर्गत बड़गाई अंचल एवं जिला अभिलेखागार में मौजा-गाड़ी थाना नं0-194. खाता सं0-161, खेसरा सं0-764, रकबा 5.12 एकड़ भूमि से संबंधित खतियान एवं पंजी-।। में राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ हुई थी।मुख्यमंत्री ने इस मामले पर रविवार को एक आदेश जारी करके सीआईडी जांच के आदेश दिये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version