रांची। चतरा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ जवान की शहादत के बाद उसके पार्थिव को सीआरपीएफ कैंप में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। जवान को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री एक ही गाड़ी में बैठकर सीआरपीएफ कैंप पहुंचे और शहीद चितरंजन कुमार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि चतरा जिले के प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में 18 सितम्बर को पुलिस की भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन बिहार के राजगीर जिले के चकपर गांव के रहने वाले थे। नक्सलियों के खिलाफ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ चुके थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version