रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से एक बार फिर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। ईडी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार की ओर से आग्रह किया गया कि जवाब दायर करने के लिए समय दिया जाए। ईडी के अधिवक्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुए जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अब राजीव कुमार की जमानत पर 29 सितंबर को सुनवाई होगी।

इससे पहले 16 सितंबर को हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की जमानत पर सुनवाई हुई थी। उस दिन भी ईडी की ओर से समय की मांग की गई थी।

उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी। अमित अग्रवाल नामक व्यवसायी ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version