रांची। झारखंड में सक्रिय नक्सली और उग्रवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है। अभियान के दौरान ही साल 2021 के जनवरी महीने से लेकर साल 2022 के सितंबर महीने तक 51 इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार नक्सली अलग-अलग जिलों में अलग-अलग नक्सली संगठनों से जुड़े हुए थे। इन सभी नक्सलियों और उग्रवादियों के ऊपर कुल 2.17 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
ये बड़े नक्सली और उग्रवादी हुए गिरफ्तार
भाकपा माओवादी संगठन: एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, शीला मरांडी, प्रदुम्न शर्मा, रमेश गंझू, किशोर सिंह, उदय उरांव, नंदलाल सोरेन, रूपेश कुमार सिंह, बलराम उरांव, सुदर्शन भुइयां, बालक गंझू, दशरथ सिंह खेरवार, मुराद उर्फ विनय, कारू यादव, छोटा व्यास और मारकुश नगेसिया गिरफ्तार हुए हैं।
टीपीसी उग्रवादी संगठन: इस संगठन से नरेश गंझू, किशुन गंझू, नेपाली जी, विनय कुमार सिंह, रामराज रजक, राकेश साव, सौरभ, रमेश गंझू, शरवन उरांव, राहुल गंझू, भीखन गंझू, सरयू अंगारिया, बलवंत, अभय, महेश्वर उरांव, भानू सिंह खेरवार राजकुमार और भैरव गंझू की गिरफ्तारी हुई।
पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन: ओझा पाहन, अजय पूर्ति, समुअल कांडुलना, संतोष कांडुलना, सुजीत कुमार राम, दीपक नायक, कुंवर उरांव, सुमन सिंह, जोहन टोपनो, मोदी, बंदना टोपनो, मो उमर, राजेश गोप, कर्मा उरांव, नोवेल सांडी पूर्ति गिरफ्तार हुए।