बारामूला। बारामूला जिले के पट्टन के येदिपोरा इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ में मारे गए आतंकी जिले में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली पर हमले की योजना बना रहे थे। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस मोहि-उ-दीन भट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

एसएसपी बारामूला ने कहा कि मारे गए आतंकी सेना की भर्ती रैली पर हमला करने के मकसद से बारामूला आए थे, जो जिले के 10 सेक्टर हैदरबेग मुख्यालय में चल रही है। उन्होंने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर क्षेत्र में एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था और तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि समय रहते की गई कार्रवाई के कारण एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम बनाया गया है। एसएसपी ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-74यू, जो कि एके-47 का एक नया संस्करण है, को बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक एके राइफल, तीन मैगजीन, पिस्तौल के साथ मैगजीन और दो गोलियां भी बरामद हुई हैं। इससे पहले एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा था कि बारामूला मुठभेड़ में जैश के दो स्थानीय आतंकी मारे गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version