दिल्ली | 2024 मे होनवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को झारखंड के प्रदेश प्रभारी का जिम्मा दिया गया है.
आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी बनाई गई हैं
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी बनाई गई हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूचना जारी की है