कोलकाता में नकद रुपये के साथ पकड़े गये कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कच्छप को कोलकाता हाईकोर्ट ने सशर्त झारखंड आने की अनुमति दे दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर सीआइडी की टीम समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाती है तो तीनों विधायकों को 24 घंटे के भीतर हाजिर होना पड़ेगा। मालूम हो कि तीनों विधायक 49 लाख रुपये के साथ हावड़ा में गिरफ्तार किए गये थे। कांग्रेस ने अपने इन विधायकों के खिलाफ हेमंत सरकार गिराने के लिए खरीद-बिक्री का आरोप लगाया था।
अदालत ने शर्त के साथ झारखंड जाने की दी इजाजत
अदालत ने सोमवार को इन तीनों विधायकों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। अब तीनों विधायक झारखंड आ सकते हैं। इनके मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के न्यायाधीश जयमाल्या बागची और न्यायाधीश अनन्या बनर्जी की खंडपीठ में हो रही थी। इसी खंडपीठ ने इन्हें घर आने की इजाजत दी है। खंडपीठ ने यह भी कहा है कि यदि झारखंड विधानसभा का काम हो तो सीआइडी को सूचना देने के बाद तीनों विधायक अपने घर यानी झारखंड जा सकते हैं।