• – पीएम गति शक्ति के साथ डबल इंजन का काम करेगी एनएलपी : गोयल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (एनएलपी) का शुभारंभ किया। नीति का उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लॉजिस्टिक्स अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है। यह नीति लॉजिस्टिक्स सेक्टर को नई दिशा और नये आयाम तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि चाहे खाद्यान्न हो या आवश्यक वस्तु, सभी लोगों को सही समय पर पहुंचे। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में भी हमने नये कीर्तिमान स्थापित किये। भारत ने ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

उन्होंने कहा कि विकास की मुहिम में एक और नया अध्याय जुड़ा, जब पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान पिछले वर्ष लॉंच किया गया। राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति पीएम गति शक्ति के साथ डबल इंजन का काम करेगी।

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की होलिस्टिक थिंकिंग का ये नतीजा है कि साइलोस खत्म हुए, सभी विभाग और राज्यों को एक साथ लाया जा सका। इस दूरदर्शी सोच की शुरुआत 2003 में जब आपने वाइजैग एन की स्थापना गांधीनगर में की, उस समय शुरु हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version