- अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। पीएम मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते पर एक एंबुलेंस को देखा, जिसे पीएम के सुरक्षा कारणों के वजह से रोका गया था। लेकिन पीएम ने यह देख तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को अपना काफिला रोक कर एंबुलेंस को निकलने देने का निर्देश दिया। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी खुब प्रसंशा हो रही है। पीएम मोदी ने ऐसा कर के एक मिसाल कायम की। उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह प्रधानमंत्री नही बल्कि प्रधानसेवक हैं।