राँची | धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जेएससीए स्टेडियम में स्विमिंग पूल कोच ने खुदकुशी करने का प्रयास करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। बताया गया कि कोच ने स्टेडियम के चौथे तल्ले से छलांग लगायी है। स्विमिंग पूल के कोच बादल कुमार ने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा सहित थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।