हजारीबाग। गोरहर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित गोरहर नदी के पुल पर सोमवार को एक सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया गया कि मेदनीपुर (बंगाल) से एक बस से लोग गया पिंडदान करने जा रहे थे। जीटी रोड पर स्थित गोरहर नदी के पुल पर बस ने आगे चल दूसरे वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगाें की मौत हो गई। इसके अलावा तीस लोग घायल हो गए है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।