रांची। अपराध अनुसंधान विभाग की साईबर क्राइम थाना पुलिस ने किराए पर मकान लेने के नाम पर तीन लाख 95 हजार 990 रुपये की ठगी करने के एक मामले में दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में प्रदीप प्रजापति और शुभम वर्मा शामिल है । दोनों नई दिल्ली की जैतपुर हरिनगर के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिमकार्ड, तीन चेकबुक , अन्य लोगों के नाम से बने दो आधार कार्ड, एक एटीएम, तीन लैपटॉप और पांच पेन ड्राइव बरामद किया गया है। डीएसपी नेहा बाला ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाने में सदर थाना निवासी अशोक कुमार यादव ने 27 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

अशोक कुमार ने मकान किराए पर देने के लिए मैजिक ब्रिक्स साइट पर विज्ञापन दिया था। साइबर अपराधियों द्वारा उक्त साइट से अशोक का विवरण प्राप्त कर खुद को सीआईएसएफकर्मी बताते हुए मकान किराए पर लेने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से करीब 3,95, 990 रुपये विभिन्न खातों में अवैध हस्तांतरण कराते हुए ठगी कर ली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version