नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के गोरखपुर और नोएडा स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 2.61 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। जांच एजेंसी को इस दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले।
सीबीआई के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था। उसके गोरखपुर और नोएडा स्थित ठिकानों से करीब 2.61 करोड़ रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। आरोपित को लखनऊ स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई के मुताबिक रेलवे के 1988 बैच के अधिकारी प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी और उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है जिसकी रिकॉर्डिंग भी एजेंसी के पास है। अधिकारी ने जेम पोर्टल पर एक फर्म का पंजीकरण रद्द नहीं किए जाने के एवज में सात लाख की मांग की थी। फर्म आठ लाख रुपये प्रति माह की दर पर सालाना कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से रेलवे को ट्रक सप्लाई करती थी।