पटना। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के समय नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एनआईयू) का विकास तेज हुआ और यहां बौद्ध दर्शन, अन्तरराष्ट्रीय संबंध सहित सभी छह पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जारी है।

सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि यहां 30 देशों के छात्र हैं। न कोई पाठ्यक्रम बंद हुआ है, न किसी पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। एनडीए सरकार के 9 साल में नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुथान देखकर बख्तियार खिलजी को पुरखा मानने वालों की छाती फट रही है। मोदी ने कहा कि नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना जिस यूपीए सरकार के समय हुई थी, उसने इसे 2010-2014 तक मात्र 29.78 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जबकि एनडीए सरकार ने नौ साल ( 2014-2023) में अब तक 1744.90 करोड़ रुपये का अनुदान दिया।

उन्होंने कहा कि क्या अनुदान में भारी वृद्धि करना किसी की उपेक्षा का सूचक है? इतने उदार अनुदान के लिए तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए। इस विश्वविद्यालय में 223 छात्र ज्ञान के विभिन्न अनुशासन (स्कूल) में अध्ययनरत हैं। इनमें 157 अन्य देशों से आये हैं। उन्होंने कहा कि बौद्घ दर्शन की पढाई के लिए नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय दुनिया भर के छात्रों की पहली पसंद बन गया है।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय यहां पढ़ने वाले विदेशियों के लिए छात्रवृत्ति में लगातार वृद्धि कर रहा है। विदेशी राजनयिक यहां अक्सर आते हैं हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन में नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष की प्रतिकृति लगवा कर दुनिया को भारत और बिहार की ज्ञान परम्परा का संदेश दिया, लेकिन विपक्ष को यह भी अच्छा नहीं लगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version