रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने राज्यपाल से भेंट के बाद पत्रकारों को कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार कानून-व्यवस्था की खराब हो रही है, हमने राज्यपाल को इस बारे में बताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए डॉ. (सुश्री) पांडेय ने सवाल दागा कि कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मॉडल को सब जगह बताकर आगे बढ़ाने की बातें कर रहे हैं, तो क्या कांग्रेस अध्यक्ष कानून-व्यवस्था, बलात्कार, हत्याओं के मॉडल को पूरे देश में बताएंगे? क्या इसकी अन्य राज्यों से तुलना करेंगे? डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से उन्होंने (डॉ. पांडेय ने) 9 सवाल किए थे, उन प्रश्नों से वे भागते रहे और उनका कोई जवाब नहीं दिया।