-सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन पर अवैध कब्जे से मैं खुद दुखी हूं: डॉ रामेश्वर उरांव
रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की। इसमें फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की कोशिश की। मंत्री रामेश्वर उरांव की जनसुनवाई में सबसे अधिक मामले ऐसे लोगों से जुड़े थे जो किसी न किसी मामले में पुलिस की भूमिका से परेशान है, वहीं दिव्यांग बेटी के वृद्ध पिता रोजगार की मांग को लेकर जनसुनवाई में फरियाद लगाई। वहीं चान्हो सीओ की गड़बड़ी से पीएम किसान सम्मान योजना से वंचित कर दिए गए। एक कैंसर रोगी किसान भी अपनी फरियाद लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। रामगढ़ में एक निजी कंपनी द्वारा रैयत की जमीन लेकर उसे नौकरी देने से इनकार करने की शिकायत भी मंत्री तक पहुंची, धनबाद कांग्रेस के कार्यकर्ता बाघमारा थाना प्रभारी के आतंक की शिकायत करने मंत्री के पास पहुंचे। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और अधीनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जन-समस्याओं के निराकरण के लिये निर्देश दिया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में सीएनटी एक्ट होने के बावजूद आदिवासियों और पिछड़ों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे से खुद दुखी हैं, उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमलोगों की अधिकारियों पर ही भरोसा करना होगा और अपना हक और अधिकार नियमानुसार लेना होगा। जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची सहित गढ़वा, रामगढ, धनबाद, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, गिरिडीह जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिसमें वृद्धा पेंशन, विधव पेंशन, राशन कार्ड, मुटेशन, बिजली, सड़क निर्माण, खरीदारी जमीन पर अवैध कब्जा जैसे समस्या शामिल था।