नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति शुक्रवार को राजधानी स्थित ब्रिटिश काउंसिल में स्कूली बच्चों से मिले। इस मुलाकात के फोटोज लंदन से छपने वाले कई समाचार पत्रों ने अपने इंटरनेट संस्करण में अपलोड किए हैं।

रिपोर्ट्स में इन बच्चों से बातचीत में ऋषि सुनक ने अपने देश में कुछ स्कूलों को बंद करने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने अपने फैसले को सही ठहराने के लिए तमाम दलीलें दीं। उन्होंने बाद में कुछ पत्रकारों से भी मुलाकात की। सुनक इस दौरान प्रसन्न नजर आए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version