हजारीबाग। संकल्प यात्रा के तीसरे चरण के तहत बड़कागांव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण के 23 वर्षों के इतिहास में जब जब भाजपा की सरकार बनी प्रदेश में विकास के कार्य हुए और कांग्रेस जेएमएम की सरकार में लूट खसोट, भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार में बालू पर पकड़ नहीं रहा है लेकिन हेमंत सोरेन ने बालू घाटों को दिल्ली और मुंबई के पैसे वालों के हवाले कर दिया। हेमंत सरकार में कोयला, बालू, पत्थर, जमीन की लूट मची है। अंचल ब्लॉक और जिले के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है। मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी पैसे देना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए घूस देना पड़ता है। सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करना होता है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पिछड़ों के नाम पर झूठी राजनीति करते हैं। पंचायत चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को नजर अन्दाज कर चुनाव कराया। कोर्ट के आदेश के बावजूद ट्रिपल टेस्ट अब तक नहीं कराया जा सका है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कोर्ट में पिछड़ा आयोग बनाकर ट्रिपल टेस्ट करवाने की बात कहा था जो अब तक अधूरा है। उन्होंने कहा कि हेमंत की मंशा साफ नहीं है। आरक्षण के नाम पर झूठी राजनीति करते हैं। झारखंड के लोगों को उनका हक सिर्फ भाजपा देगी। उन्होंने 2024 में नरेन्द्र मो को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।