मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आठ दिवसीय विदेश दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। इससे राजनीतिक हलके में जोरदार चर्चा गरमाने लगी है। विपक्ष ने पहले ही मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को पैसे की बर्बादी कहकर इसे ‘हॉलिडे टूर’ बताया था।
मुख्यमंत्री शिंदे 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा पर जाने वाले थे। यात्रा के दौरान जर्मनी में आधुनिक सड़क प्रौद्योगिकी का निरीक्षण करने और ब्रिटेन में निवेश पर चर्चा की योजना बनाई गई थी, लेकिन सरकार ने आज साफ कर दिया है कि ये दौरा रद्द कर दिया गया है। प्रशासन के सूत्रों ने कहा है कि यह फैसला फिलहाल लिया गया है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से मुख्यमंत्री के दौरे की योजना बनाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस समय विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई शुरू कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम शिंदे का दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है।