कोरबा/ रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विमान से यहां जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया ।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वे कोडातराई में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। यहां वे 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रायगढ़ जिले के दौरे पर हैं। यहां वह रेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ”क्रिटिकल केयर ब्लॉक” की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version