रांची। शहर के पहाड़ी मंदिर और मेन रोड में स्थित संकट मोचन मंदिर में समिति गठन के मामले में सांसद संजय सेठ ने शनिवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। पत्र में सांसद ने कहा है कि आईएनडीआईए गठबंधन ने सनातन को समाप्त करने का संकल्प लिया है। इसके बाद राज्य सरकार के संरक्षण में इन मंदिरों की समिति का गठन किया गया है। ऐसे में आशंका है कि ऐसे लोग सनातन को नुकसान पहुंचाने के लिए भी कार्य करेंगे। उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समिति को निरस्त करने का अनुरोध किया है।

राज्यपाल को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि झारखंड सरकार आईएनडीआई एलायंस के तहत संचालित हो रही है। इनके नेताओं ने अभी कुछ दिन पूर्व सनातन विरोधी कई बयान दिए हैं। इसके बाद झारखंड सरकार ने धार्मिक न्यास बोर्ड की घोषणा की है। बोर्ड की घोषणा के साथ ही इनके जरिये कई अनर्गल फैसले किए जा रहे हैं, जो हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले हैं। झारखंड के दो प्रसिद्ध मंदिर पहाड़ी मंदिर एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड, रांची के प्रबंध समिति में हस्तक्षेप करते हुए इन्होंने नई समिति की घोषणा कर दी है।

सांसद ने कहा कि यह बेहद दुःखद है कि समिति बनाने के पूर्व न तो किसी की राय ली गई और न ही कोई बैठक बुलाई गई। बिना किसी जांच पड़ताल या नोटिस दिए लोगों की कमेटी बना दी गई। इसे लेकर सम्पूर्ण सनातन समाज में रोष व्याप्त है। सांसद ने आग्रह किया है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सरकार के उक्त निर्णय को निरस्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version