– निवेशकों को 1 दिन में हुआ 1.77 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार पांचवें कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज की मजबूती के कारण शेयर बाजार के निवेशकों को 1.77 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया। हालांकि आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में लड़खड़ाहट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी पकड़ ली। आज की खरीदारी के कारण सेंसेक्स 9 अगस्त के बाद पहली बार 66 हजार अंक के स्तर को पार करके बंद होने में सफल हुआ। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।

आज के कारोबार में बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, टेलीकम्युनिकेशंस और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके साथ ही पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना नजर आया। आज बॉर्डर मार्केट में भी खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 32,396.28 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। खरीदारी के सपोर्ट से मिडकैप इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 319.10 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 317.33 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,807 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,237 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,440 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 130 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,049 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,211 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 838 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 26.27 अंक की कमजोरी के साथ 65,854.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक 208.18 अंक लुढ़क कर 65,672.34 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि पहले घंटे के कारोबार के बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया। खासकर, दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 625 अंक उछल कर 416.38 अंक की मजबूती के साथ 66,296.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 385.04 अंक की तेजी के साथ 66,265.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 12.40 अंक की गिरावट के साथ 19,598.65 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक ने भी पहले घंटे के कारोबार में ही 61 अंक की गिरावट के साथ 19,550.05 अंक के स्तर तक गोता लगाया। इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। बीच-बीच में बिकवाली का मामूली दबाव झेलने के बावजूद इस सूचकांक की चाल लगातार तेज बनी रही, जिसके कारण 3 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 185 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 125.95 अंक की तेजी के साथ 19,737 अंक के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 116 अंक की बढ़त के साथ 19,727.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 7.11 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 4.25 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.20 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.10 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.30 प्रतिशत, ब्रिटानिया 0.84 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 0.81 प्रतिशत, इंफोसिस 0.76 प्रतिशत और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version